रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अप्रैल। धरसींवा इलाके में गांजा बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से डेढ़ किलो गांजा को जब्त कर नारकोटिक्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली की धरसींवा स्थित स्टेडियम के पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है बेचने की की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबीर द्वारा बताये हुलिये चिन्हांकित कर धरसींवा पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद असगर निवासी धरसींवा रायपुर होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें पॉलीथीन की तलाशी लेने पर गांजा रखा होना पाया । जिस पर मोहम्मद असगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 550 ग्राम गांजा कीमत लगभग 15,000 रूपए को जप्त कर धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
शराब का अवैध कारोबारी पकड़ाया: शराब का अवैध कारोबार करने वाले एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी अपने पास रखे बैग में 35 पौवा देशी शराब रखा हुआ था। जिसे बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था। मुखबीर की सूचना पर खरोरा पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि कई दिनों से इलाके में शराब तस्करी की शिकायत मिल रही थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए खरोरा पुलिस ने मुखबीर के बताए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर देवगांव के पास से एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मनीष चांदरे होना बताया। उसके पास रखे बैग की तलाशी करने पर 35 पौवा देशी शराब रखा हुआ था। जिसे बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था। जिस पर आरोपी मनीष चांदरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 35 पौवा देशी शराब तथा बिक्री की रकम 4,200 को जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।


