रायपुर

ऐसे दिग्गजों के साथ ली तस्वीरें वायरल कर देता था झांसा, शैलेंद्र बघेल गिरफ्तार
26-Apr-2023 5:02 PM
ऐसे दिग्गजों के साथ ली तस्वीरें वायरल कर देता था झांसा, शैलेंद्र बघेल गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अप्रैल। राजधानी में सोलर पैनल, एलईडी सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी शैलेंद्र बघेल गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी 24 घंटे के भीतर कर ली गई।

पुलिस ने कोर्ट में पेशकर 3 दिन की रिमांड पर लिया है। शैलेंद्र पर क्रेडा समेत कई जिलों के कलेक्टरो से अच्छा रसूख होने का झांसा देता था। इतना ही नहीं वह सप्लाई और ठेका लेने के इच्छुक लोगों को सरकारी दफ्तरों के सामने ही बुलाकर ठेके और सौदे की बात करता था। उसकी कांग्रेस-भाजपा दोनों दलों के प्रदेश, और राष्ट्रीय नेताओं के साथ कई फोटो हैं। इसके अलावा वह प्रदेश के एक दिग्गज मंत्री का भतीजा भी बताता था। यह देखकर लोग उसके झांसे में आ जाते थे।   उसने इन लोगों को पांच जिलों का फर्जी टेंडर ऑर्डर भी दिया था।   शैलेन्द्र ने सुशील शर्मा, शिरिष अवस्थी समेत पांच लोगों को सोलर पैनल, सोलर एलईडी सप्लाई का टेंडर दिलाने का झांसा देकर साढ़े चार करोड़  की ठगी की थी।

एक साल बाद भी काम नहीं मिलने पर सुंदरनगर निवासी पीडित किसान सुशील शर्मा ने पुलिस में  रिपोर्ट दर्ज कराई । पूछताछ में ठगी के कई और मामले सामने आने की आशंका।सिविल लाइन मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट