रायपुर

एक अदद मौत का इंतजार...
26-Apr-2023 4:58 PM
एक अदद मौत का इंतजार...

हम यह बद्दुआ नहीं कर रहे। नगर निगम, और पीएचई की लापरवाही को उजागर कर रहे। राजधानी के हृदय स्थल कहे जाने वाले मोतीबाग से गुजरने वाली सडक़ है। इससे रोजाना लाखों लोग गुजरते हैं। इस सडक़ पर जल वाहिनी का फोर-वे ज्वाइंट कनेक्शन का चेम्बर है। घटिया निर्माण की वजह से इसका लॉक टूट गया है, और लोहे की चादर सरककर इस हालत में है। रात में सडक़ बत्ती का हाल सभी जानते हैं। ऐसे में इस गड्ढे में दो पहिया सवार या राहगीर के दुर्घटनाग्रस्त होने के आसार हर रात बने रहते हैं।  तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


अन्य पोस्ट