रायपुर

50 पौवा शराब के साथ एक गिरफ्तार
24-Apr-2023 6:04 PM
50 पौवा शराब के साथ एक गिरफ्तार

रायपुर, 24 अप्रैल। अभनपुर इलाके में रायपुर धमतरी हाइवे पर अवैध रूप से शराब ले जाते एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने 50 पौवा देशी शराब को जब्त किया गया। मुखबीर की की सूचना पर एंटी क्राइम साइबर और एसीसीयू क्ी टीम ने बताए गए हुलिए और गाड़ी नम्बर को चिंहांकित कर  सीजी 04 एलक्यू 6489 को एनएच 13 स्थित दावड़ा काम्प्लेक्स के पास  पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लुकेश भारती बताया।


अन्य पोस्ट