रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 नवंबर। नगर में सफाई कार्य की देखरेख के साथ ही वार्ड में भ्रमण करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी यमन देवांगन द्वारा स्थानीय रामसागर तालाब के चारों ओर घाटों की सघन सफाई के लिए गैंग लगाकर स्वच्छता का कार्य कराया गया।
इस दौरान सफाई कार्य के निरीक्षण के साथ ही नगर में सघन सफाई कार्य किए जाने बाजार क्षेत्र एवं वार्डों की नालियों की सफाई और नगर के प्रमुख तालाबों की सफाई कार्य किए जाने के संबंध में चर्चा की।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी यमन देवांगन द्वारा निरंतर वार्डों में सफाई कार्य कराए जाने के साथ ही तालाबों की स्वच्छता के लिए ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना डलवाया जा रहा है, जिससे तालाब का पानी प्रदूषण रहित हो सके साथ ही गैंग के माध्यम से नगर के सबसे बड़े तालाब रामसागर तालाब के चारों ओर पचरी सफाई का कार्य कराते हुए तत्काल मलमा कचरा उठाने निर्देशित किया गया।
इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक मनोज कश्यप द्वारा सफाई में प्रयुक्त संसाधन उपलब्ध कराते हुए गैंग में पुरुष एवं महिला सफाई कर्मियों के माध्यम से राम सागर तालाब के आसपास की झाड़ी सफाई के साथ-साथ मार्गों में झाड़ू लगवाने का कार्य के माध्यम से कराया जा रहा है, इसके पश्चात नगर के प्रमुख वार्ड व अन्य तालाबों की भी निरंतर सफाई की योजना तैयार की गई है।