रायपुर

50 किलो गांजा के साथ 4 तस्कर पकड़ाए
05-Nov-2022 2:12 PM
50 किलो गांजा के साथ 4 तस्कर पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5नवंबर।
उड़ीसा से गांजा तस्करी कर मप्र और राजस्थान ले जाते हुए 4 अंतरराजजीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 50 किलो गांजा बरामद किया गया।  ये चारों रायपुर स्टेशन पर पकड़े गए। इनमें 2 तस्कर मध्यप्रदेश के मंडला और 2 उड़ीसा के निवासी हैं। पिछले सप्ताह भर में जीआरपी की यह तीसरी  कार्रवाई है।

रेलवे पुलिस के अनुसार रायपुर से मंडला, जबलपुर जा रहे आरोपी सिंकदर चौधरी के पास 15 किलो, नीरज ताम्रकार के पास 15 किलो गांजा जब्त किया गया। इसी तरह से कोटा राजस्थान जा रहे ऋषिकेस नायर के पास 7.5 किलो और इन्द्रकुमार के पास से 13 किलो गांजा मिला है। इसकी कुल कीमत  5 लाख 5 हजार रूपये आंकी गई है।

तस्कर फिर ट्रेनों की ओर
करीब दो दशक के लंबे अरसे बाद गांजा तस्करों ने एक बार फिर ट्रेनों का रूख किया है। ऐसा पिछले एक-डेढ़ वर्ष के दौरान महासमुंद, जगदलपुर, धमतरी क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता को देखते हुए बताया गया है। महासमुंद एसपी भोजराज पटेल ने बताया कि सिंघोड़ा में थाना खुलने के बाद से छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा पर हो रही चेकिंग में बड़े पैमाने पर गांजा जब्त कर तस्करों को भी गिरफतार किया गया है। इससे अब इस मार्ग से तस्करों की आवाजाही कम हुई है। तस्कर अब गरियाबंद, धमतरी, जगदलपुर के रास्ते रायपुर आकर ट्रेनों से जाने लगे हैं और सुरक्षा की दृष्टि से एसी कोच में सफर कर रहे हैं। हाल के दिनों में रायपुर और भिलाई जीआरपी ने एसी कोच की टिकट के साथ चार तस्करों को पकड़ा था। इनके पास से 50 किलो गांजा जब्त किया गया।
 


अन्य पोस्ट