रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 नवंबर। टिकरापारा इलाके में शुक्रवार को एक महिला के साथ हुई मारपीट के बाद शहर पुलिस ने बीएसयूपी कॉलोनियों में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। इसमें 150 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। इस दौरान 04 व्यक्तियों को चाकू/हसिया व 01व्यक्ति को पिस्टलनुमा लाइटर सहित पक?ने के साथ ही दो पहिया वाहन में घूम घूम कर मोबाइल फोन लूट करने वाले 02 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया
सभी एएसपी, सीएसपी, डीएसपी टीआई को शामिल करते हुए तीन अलग-अलग टीमों में 150 सिपाहियों के साथ यह अभियान चलाया। इसमें बोरियाखुर्द और भाठागांव बी.एस. यू.पी. कॉलोनी तथा थाना डीडी नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी को कवर किया। इब दौरान लगभग 600 से अधिक मकानों को चेक किया गया। जिसमें कई मकानों में किरायेदार और कुछ मकानों में ताला बंद होना पाया गया। कालोनी के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों के साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन किया।कालोनी में गुण्डा/निगरानी बदमाशों, वारंटियों, अपराधिक तत्वों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग कर पूछताछ की गई।
चेकिंग के दौरान 04 व्यक्तियों को अवैध रूप से रखे चाकू/हंसिया के साथ, एक व्यक्ति को पिस्टलनुमा लाइटर और दो पहिया वाहन में घूम घूम कर मोबाइल फोन लूटने वाले 2 आरोपियों को पकड़ा गया।इनके विरुद्ध संबंधित थानों में कार्यवाही की जा रही है, इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को भी स थाने में लाकर तस्दीक व पूछताछ की जा रही है
इन कॉलोनियों में निवासरत गुंडों/निगरानी बदमाशों, वारंटियों, पुराने आरोपियों एवं अपराधिक तत्वों को अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपना जीवन यापन करने एवं पुलिस को सहयोग करने की समझाइश दी गई द्य यह अभियान लगातार जारी रहेगा।