रायपुर

घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी करने वाला युवक जेल गया
05-Nov-2022 2:06 PM
घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी करने वाला युवक जेल गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 नवंबर। 
दस दिन पहले घर के बाहर खड़ी मोटर सायकल पार करने वाला चोर पकड़ाया है।
उरला पुलिस के मुताबिक दस दिन पूर्व गांधीनगर बीरगांव निवासी संतोष यादव के घर के बाहर खड़ी मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर  ले भागा था। संतोष ने   अपने  आस-पास तलाश किया किन्तु पता नहीं चलने पर   थाना उरला में  रिपोर्ट दर्ज कराई।मुखबीर की सूचना  पर  एक संदिग्ध को थाना लाकर पूछताछ करने पर  चोरी करना स्वीकार किया और बाइक सीजी 04 एनजी 7057  (कीमत 40,000)रूपए बरामद किया ।  आरोपी टिकेश्वर दास मानिकपुरी उम्र 23 साल भी गांधी नगर बीरगांव में ही रहता है। आरोपी को  ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट