रायपुर

देवउठनी की धूम, बाजोरों में जाम....
04-Nov-2022 5:08 PM
देवउठनी की धूम, बाजोरों में जाम....

रायपुर, 4 नवंबर। आज देवउठनी एकादशी है। शुभ कार्यों की भी शुरूवात हो गई है। तुलसी पूजा के लिए राजधानी में सुबह से ही गन्ना,आवला, सिंघाड़ा, बेर बाजार में आ गए हैं। जहां लोग पूजा व्रत की तैयारी में जमकर खरीदारी कर रहे है। सुबह से ही शहर का माहोल भीड़- भाड़ भरा रहा चौक चौराहों पर फूटकर दुकान दार पूजा सामान बेचने में लगे हैं। वहीं दुसरी तरफ त्योहार होने की बजह से खरीदारों की जनसैलाब देखने को मिला है। शुक्रवार को सुबह से ही प्रमुख मंदिर देवालयों और सडक़ किनारे फूलमाला, आवला, सिंघाड़ा, गन्नें की दुकाने लगी हुई। त्योहार होने के कारण बाजारों में जाम के हालात बन गया है। आनेजाने वालों को  दिनभर यातायात सम्स्या से जुंझना पड रहा है। शहर में लाखेनगर चौक -रायपुरा चौक-आमापारा चौक - बुढ़ातालाब रोड पर काफी जाम लगा रहा। जाम से बचने लोग रास्ता बदलकर जाने को मजबूर है। तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


अन्य पोस्ट