रायपुर

छत्तीसगढ़ अमेचर एस्ट्रोनॉमी क्लब ने टेलीस्कोप के माध्यम से ज्यूपिटर, मून और मार्स दिखाया
04-Nov-2022 3:31 PM
छत्तीसगढ़ अमेचर एस्ट्रोनॉमी क्लब ने टेलीस्कोप के माध्यम से ज्यूपिटर, मून और मार्स दिखाया

रायपुर, 4 नवम्बर। छत्तीसगढ़ अमेचर एस्ट्रोनॉमी क्लब द्वारा राजधानी विहार में स्टार गेजिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें टेलीस्कोप के माध्यम से ज्यूपिटर, मून और मार्स लोगों को दिखाया गया। साथ ही कार्यक्रम के आयोजक राजेश लोइया द्वारा ओरियन नेबुला, एंड्रोमेडा आकाशगंगा, मिल्की वे आकाशगंगा और खगोलीय विषयों की जानकारी दी गई।
 


अन्य पोस्ट