रायपुर

कौशल विकास ट्रेनिंग के दो करोड़ लेकर कंपनी फरार, राखी में एफआईआर दर्ज
04-Nov-2022 3:29 PM
कौशल विकास ट्रेनिंग के दो करोड़ लेकर कंपनी फरार, राखी में एफआईआर दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 नवम्बर।
दीनदयाल ग्रामीण कौशल के अंतर्गत ट्रेनिंग देने वाली कंपनी ने करोड़ो रुपए का चूना लगाया है। राखी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। विकास आयुक्त कार्यालय के अंतर्गत पंजाब की कंपनी ओमप्रकाश बंसल एजुकेशनल एंड वेलफेयर कंपनी को ट्रेनिंग देने का अनुबंध किया  था।विभाग की 15 फीसदी एडवांस राशि लेकर भी ट्रेनिंग शुरू नहीं किया था। इतना ही नहीं कंपनी एडवांस राशि 2 करोड़ 15 लाख रुपए लेकर हुई फरार।विकास आयुक्त कार्यालय ने एफआईआर दर्ज कराया है। कंपनी के डायरेक्टर राकेश मोहन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। टीआई राखी ने बताया कि उपायुक्त सीमा मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला 2019 से 22 के बीच का है। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत डीडीयू कौशल विकास योजना के तहत युवतियों और महिलाओं को टिचिंग की ट्रेनिंग देनी थी। इसके लिए गोविंदगढ़ पंजाब की ओमप्रकाश बंसल एजुकेशन एवं सोसायटी वेलफेयर कमेटी ने एग्रीमेंट किया था। इसे आयुक्त कार्यालय ने एडवांस के रूप में 15 प्रतिशत राशि यानी 2 करोड़ रूपए दिए थे। इस संस्था ने अगस्त 22 तक कोई काम नहीं किया। इसे लेकर विकास आयुक्त ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। प्रशिक्षण केन्द्र शुरू न करने  की वजह से पहले डेढ़ करोड़ रूपए की सुरक्षा निधि में से राजसात की गई, और आज धारा 420, 34 एफआईआर दर्ज कराया गया। आरोपी संस्था के डायरेक्टर राकेश मोहन को गिरफ्तार करने जल्द ही पुलिस दल गोविंदगढ़ भेजा जाएगा।


अन्य पोस्ट