रायपुर

माना एस ओ एस में गैंगरेप तो नहीं हुआ, मंत्री ने कहा-पूरी जांच कराई जाएगी
04-Nov-2022 3:29 PM
माना एस ओ एस में गैंगरेप तो नहीं हुआ, मंत्री ने कहा-पूरी जांच कराई जाएगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 नवम्बर।
माना स्थित एस ओ एस चिल्ड्रन विलेज में नाबालिग के साथ रेप का मामला महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने अपनी मंत्री तक से छिपाकर रखा। वह भी एक, दो दिन नहीं पूरे 17 महीने तक।
माना एस ओ एस बालिका गृह के संचालकों ने बालिका गृह में नाबालिग से गर्भवती होने और उसके नवजात बच्चे की मृत्यु तक की बात नहीं बताई। इस मामले में एक आरोपी अंजनी शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है।नवजात के डीएनए और अंजनी के डीएनए मिसमैच होने की बात भी दबा कर जांच बंद करने की बात भी मंत्री को नहीं बताई गई।

डीएनए मिसमैच होने से मामले में नया मोड़ आ गया है।वो यह कि बच्ची के साथ किसी और ने या गैंगरेप किया गया है?
मंत्री अनिला भेडिय़ा ने भी कहा कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी मीडिया से मिली।, मंत्री ने  कहा कि अब इस मामले की जांच करवा कर सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आश्रम की मान्यता भी रद्द की जाएगी।

मौन है कथित संगठन
पिछले तीन -चार दिनों से मामला मीडिया में आने के बाद भी राजनीति दल,या  महिला,बाल संरक्षण के क्षेत्र में कथित कार्य करने वाले सामाजिक संगठन चुप्पी साध, दीपावली मिलन समारोह में व्यस्त हैं।


अन्य पोस्ट