रायपुर

राहुल गांधी संग छत्तीसगढ़ के मंत्री नेता भी मध्यप्रदेश में यात्रा करेंगे
04-Nov-2022 3:28 PM
राहुल गांधी संग छत्तीसगढ़ के मंत्री नेता भी मध्यप्रदेश में यात्रा करेंगे

रायपुर, 4 नवम्बर। राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’  के मध्य प्रदेश पड़ाव में  छत्तीसगढ़ की माटी को लेकर सरकार- संगठन के नेता शामिल होंगे। पीसीसी  ने लगभग 100 नेताओं की सूची तैयार की है।
 पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में छत्तीसगढ़ के नेता शामिल होंगे। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सभी मंत्रियों के साथ संगठन वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 25 से 27 नवंबर के मध्य इंदौर पहुंचने की संभावना है। संभवत: इंदौर में ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता शामिल होंगे। ये नेता प्रदेश की माटी लेकर इंदौर पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ की माटी लेकर राहुल गांधी वृक्षारोपण करेंगे।
 


अन्य पोस्ट