रायपुर

रायपुर, 3 नवम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस परिवार की ओर से संचालित श्री प्रयास के बच्चों के लिए ड्राई फ्रूट्स और मिठाई भिजवाई है। टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बैरिया ने इन बच्चों को ड्राई फ्रूट्स और मिठाई का वितरण किया। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे की मुस्कान देखते ही बन रही है. बच्चे खुशी के मारे झूम उठे. इस मौके पर टिकरापारा थाना के आरक्षक अश्वन साहू, रमाकांत सिंह, सुनील पाठक समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। टिकरापारा इलाके के भैरव नगर में पुलिस परिवार की ओर से संचालित प्रयास एजुकेशन सोसायटी है। यहां घुमंतू और गरीब तबके के करीब 500 बच्चों को आवासीय स्कूल की तरह रखा गया है। इसकी नीव प्रधान आरक्षक महेश नेताम, सुनील नेताम समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने रखी है. इन पुलिसकर्मियों की सराहना पुलिस अफसरों के अलावा कई जनप्रतिनिधि समेत खुद छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल कर चुके हैं।