रायपुर

राज्य स्तरीय महिला बास्केटबॉल का कल फायनल
03-Nov-2022 5:34 PM
राज्य स्तरीय महिला बास्केटबॉल का कल फायनल

रायपुर, 3 नवंबर। उच्च शिक्षा विभाग के   तत्वावधान में विप्र कॉलेज द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबॉल (महिला )प्रतियोगिता शुरू हुई। मुख्य अतिथि सुरेंद्र शर्मा कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ विपिन चंद्र शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रविंद्र कुमार मिश्र की उपस्थिति में  हुआ। उद्घाटन मैच में  राजनांदगांव ने कोरबा को 14-4 से पराजित किया। दूसरे मैच में दुर्ग ने बस्तर को 24-0 से पराजित किया। तीसरे मैच में रायगढ़  ने बलौदा बाजार  को 9-0 से पराजित किया। चौथे मैच में सरगुजा ने राजनांदगांव  को 25-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पांचवें मैच में जांजगीर  को 22-4 से पराजित कर रायगढ़ ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। छठवें में मैच में रायपुर ने बिलासपुर सेक्टर को 27-10 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सातवें मैच में दुर्ग ने बस्तर  पर 24-0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्राचार्य डॉ .मेघेश तिवारी ने बताया कि  शुक्रवार को फाइनल मैच खेला जाएगा।


अन्य पोस्ट