रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 नवम्बर। छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के शीर्ष स्तंभ रमेश नैयर का बुधवार को हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा कल शुक्रवार को निवास स्थल 152-ए, श्याम खाटू मंदिर के पास, समता कॉलोनी, से मारवाड़ी शमशान घाट के लिए प्रात: 10 बजे निकलेगी।
श्री नैयर के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष डा.चरण दास महंत ने दु:ख जताया है। अपने शोक संदेश में डॉ. महंत ने कहा कि-श्री नैय्यर ने अपनी लेखनी से पत्रकारिता को एक नया आयाम दिया। वे सदैव निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता के पक्षधर थे।उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि- नैय्यर जी हिंदी और अंग्रेजी में समान अधिकार से कलम चलाते थे। श्री नैयर ने 1965 में ‘‘युगधर्म’’ से अपनी पत्रकारिता की यात्रा आरंभ की। वे जनसामान्य की समस्याओं को सदैव पूरी मुखरता के साथ उठाते थे। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा उनके सिद्धांत राज्य की समृद्ध पत्रकारिता का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
कांग्रेस संचार विभाग के पूर्व प्रमुख और पापुनि अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि श्री नैय्यर का निधन छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनको अपने चरणों में स्थान दें।