रायपुर

रायपुर, 2 नवम्बर। खम्हारडीह इलाके में चप्पल चोरी की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने दो पक्षों के खिलाफ काउंटर अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शक्तिनगर हनुमान मंदिर के पास की है। इसमें एक पक्ष कविता सोना और दूसरा पक्ष परिहा बाग है। कविता सोना, जिस पर दूसरे पक्ष की परिहा और उसके पति आरूग ने चप्पल चोरी करने का आरोप लगाकर उसके साथ गाली-गलौज कर नुकीली चीज से मारकर घायल कर दिया। वहीं परिहा बाग ने कविता और उसके पति विकास पर आरोप लगाया कि चप्पल को कहीं देखा है, पूछने की बात पर गाली गलौज कर उनके साथ मारपीट की पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर धारा 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
इधर कबीर नगर इलाके में पुलिस ने मारपीट करने मामले में एक आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। विनोद साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार को दोपहर 1 बजे वाल्मिकी नगर नहर के पास आरोपी बीर ताण्डी ने, जिसकी उसके साथ पुरानी रंजिश था। वह गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर किसी चीज से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 323 का अपराध पंजीबद्ध किया है।