रायपुर

राज्य सरकार हमेशा किसानों के हित में काम कर रही है-धनेंद्र
02-Nov-2022 3:26 PM
राज्य सरकार हमेशा किसानों के हित में काम कर रही है-धनेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 2 नवंबर। 
वृताकार सेवा सहकारी समिति अभनपुर एवं मंडी में 1 नवंबर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू द्वारा मां अन्नपूर्णा की पूजा-अर्चना के साथ ही सेवा सहकारी समिति में किसान का धान तौल कर किया।
समर्थन मूल्य धान खरीदी के शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू राज्य स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ किसानों को समृद्धि बनाने के लिए हमारी कांग्रेस सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रही है किसानों को उनकी सही उपज का दाम मिले इसलिए हमारी सरकार 2500 सौ, रुपए में धान खरीद रही है।

सरकार किसानों की सरकार है कांग्रेस सरकार आने से हमेशा त्यौहार का माहौल रहता है, छत्तीसगढ़ में समृद्धि खुशहाली है तो वह है कांग्रेस सरकार की देन है, सरकार हमेशा किसानों के हित में काम कर रही है, गोबर खरीदी से लेकर, राजीव,गांधी  न्याय योजना, गांव-गांव में गौठान निर्माण, अनेक योजना चलाकर किसानों को समृद्धि बना रहे हैं।

धान खरीदी शुभारंभ के अवसर पर सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी सुनील कौशल, ब्लॉक अध्यक्ष विद्याभूषण सोनवानी, केंद्री सोसाइटी के प्राधिकृत अधिकारी राजू भाई तारवानी, संदीप दीवान, कचरू लाल भट्टर, मुरारी दास वैष्णव,बलविंदर गांधी, हरीश तारवानी , राधाकृष्ण टंडन, रिजवान भाटी, प्रमोद मिश्रा, डोमेंद्र साहू, नीलकमल गिलहरे, पार्थ वैष्णव, राकेश बघेल, सुमीत तंबोली, हरीश कातूरे, सुरेंद्र कातूरे, मुन्ना बांधे, मुकेश ढीढी आदि लोग उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट