रायपुर

कोमा में धान खरीदी का शुभारंभ
02-Nov-2022 2:46 PM
कोमा में धान खरीदी का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 नवंबर।
राजिम क्षेत्र के ग्राम कोमा धान उपार्जन केन्द्र कृषक सहकारी समिति में 1 नवम्बर को अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना कर धान खरीदी प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, पूर्व संचालक संजीव चंद्राकर, पूर्व संचालक देवानंद साहू, पूर्व संचालक ओमप्रकाश साहू, सरपंच भुनेश्वरी दौलत बंजारे, सेम्हतरा सरपंच सुंदर साहू, पिताईबंद सरपंच पुनम बंजारे मौजूद थे।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने समिति प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा किसानों को किसी भी प्रकार कि कोई तकलीफ ना हो, किसानों के धान का तौल कांटा सही हो और हर रोज कांटा मशीन को चेक करते रहे ताकि किसानों के धान सही मात्रा में वजन हो सके। इसके साथ ही किसानों के लिए पानी की भी व्यवस्था करने कहा।

इस दौरान ग्राम विकास समिति अध्यक्ष गोविंद साहू, कोमल साहू प्रवेक्षक, मो.आकील शाखा प्रबंधक, अश्विनी साहू प्रबंधक, दुलार साहू आपरेटर, प्रमिला खटकर हल्का पटवारी, मनु ताई ठाकरे ग्रा.कृ.वि.अधिकारी, शशिकला महेश्वरी ग्राम कोटवार, विरेन्द्र साहू, किशोर साहू, शंकर साहू, चेमन साहू, तुकेश साहू, मुकेश मिरि किसान एवं ऋषि साहू, पिलूराम तारक, देवेंद्र साहू, चुम्मन साहू, धनसाय साहू कर्मचारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट