रायपुर
ठंड और धुंध के दिनों में ट्रेनें सुरक्षित कैसे चलाएं, सावधानियों पर सेमिनार
01-Nov-2022 7:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 नवम्बर। दपूमरे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग ने ट्रेनों के सुरक्षित संचालन में बरती जाने वाली सावधानियों पर आनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया। इसमें परिचालन, विधुत, यांत्रिक, सिग्नल- दूरसंचार तथा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों शामिल हुए। इसमें ओवर स्पीड, शंटिंग, यू एफ एस बी आई एवं फेलूअर अटेंड करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां पर मार्गदर्शन दिया गया। इसके अलावा इंजीनियरिंग अफसरों ने ठंड के इन दिनों में हॉट एक्सल की पहचान एवं उसका निवारण तथा आग से बचाव एवं अग्निशामक यंत्र के उपयोग जैसे मामलों में भी विचार विमर्श किया गया।
इस सेमिनार में डॉ डी.एन बिस्वाल/वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, जे के पात्रा, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी, तथा संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर, समेत फील्ड कर्मचारियों ने भाग लिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे