रायपुर

एसी कोच में फिर पकड़ाए दो तस्कर, ढाई लाख का गांजा जब्त
01-Nov-2022 5:16 PM
एसी कोच में फिर पकड़ाए दो तस्कर, ढाई लाख का गांजा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 नवबर ।
नशे के सौदागरों ने कार,जीप और बसों से उतरकर ट्रेन की एसी कोच को तस्करी के लिए मुफीद माना है। लेकिन पुलिस की नजर यहां भी पड़ गई है। लगातार दूसरे दिन जीआरपी ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुरी-अजमेर एक्सप्रेस में गांजा तस्करी करते हुए नशे के दो सौदागर गिरफ्तार किए गए हैं।ट्रेन की एसी कोच में ट्राली बैग में गांजा भरकर उडीसा से सूरत से ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया।  दोनों के नाम भिलाई निवासी कोरियर बॉय अजय मसीह और सुमन लिंगा बताए गए हैं। इनके सामान की तलाशी में 19 किलो गांजा जब्त किया गया। इसकी कीमत करीब ढ़ाई लाख रूपए है। इससे पहले सोमवार को भी जीआरपी ने 38 किलो गांजा के साथ दो लोगों को पकड़ा था। ये लोग समता एक्सप्रेस से रायपुर आकर सारनाथ एक्सप्रेस से इलाहाबाद जाने की फिराक में थे। ये दोनों भी एसी सेकेंड क्लास में सफर कर रहे थे। दोनों को जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट