रायपुर

भाजपा विधायक का निज सहायक नौ साथियों के साथ जुआ खेलते पकड़ाया
28-Oct-2022 4:43 PM
भाजपा विधायक का निज सहायक नौ साथियों के साथ जुआ खेलते पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अक्टूबर।
टिकरापारा इलाके में शीतला माता मंदिर के पास ताश खेल रहे नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 52 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। इनमें एक, प्रदेश के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक का निज सहायक भी शामिल है।
 टिकरापारा पुलिस को गुरुवार को मुखबिर ने सूचना दी थी कि  संजय नगर स्थित शीतला मंदिर पास कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। टीआई अपनी टीम के साथ वहां पहुंचकर घेराबंदी कर ताशपत्ती जुआ खेलते 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दांव पर लगे 52, हजार रूपए एवं ताशपत्ती जप्त किया।इन सभी जुआरियों के विरूद्धधारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। गिरफ्तार लोगों में विनोद कुमार साहू  उम्र 32 साल निवासी राजा तालाब,    शैलेन्द्र उर्फ रवि ठाकुर  उम्र 45 साल निवासी संजय नगर,छोटू मानिकपुरी  उम्र 34 साल निवासी संजय नगर, रोश कुमार यदु  उम्र 49 साल टिकरापारा,शिव कुमार पराते उम्र 49 साल निवासी संजय नगर,दीपक साहू उम्र 35 साल निवासी संजय नगर,  जीतू सेनउम्र 27 साल निवासी संजय नगर,उमाकांत गुप्ता उम्र 45 साल निवासी संजय नगर,कमल नारायण सोनकर उम्र 41 साल निवासी न्यू सुभाष नगर टिकरापारा।
 


अन्य पोस्ट