रायपुर

शराब पीने के लिए तलवार से मारा घायल, आरोपी गिरफ्तार
27-Oct-2022 3:25 PM
शराब पीने के लिए तलवार से मारा घायल, आरोपी  गिरफ्तार

रायपुर, 27 अक्टूबर।  खम्हारडीह थाना इलाके में शराब पीने के लिए पैसे की मांग की माना किया तो तलवार से मारा घायल आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मातर सिंह यादव ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार की शाम को  प्रतीक यादव को रामलीला चैक के पास खड़ा था। जहां पर सन्नी पाल  भी वहां आ गया, और प्रतीक से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। माना करने पर सन्नी गली गलौज करने लगा । जिसका विरोध करने पर सन्नी ने अपने पास रखे तलवार से प्रतीक के जांघ पर मार कर घायल कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर मातर राम यादव ने वहां जाकर देखा तो उसके भतीजा प्रतीक यादव के बांये पसली के पास गंभीर चोट लगी थी खून निकल रहा था। प्रतीक यादव ने बाताया कि मोहल्ले का सन्नी पाल शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था नही देने पर  गाली गलौच करते हुए, जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखें किसी नुकीली वस्तु से पसली पास वारकर चोट पहुंचा कर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत पर सन्नी पाल के विरूद्ध  धारा 294, 323, 327, 506, 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया।


अन्य पोस्ट