रायपुर

चोरी की मोटर सायकल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
27-Oct-2022 3:23 PM
चोरी की मोटर सायकल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अक्टूबर।
पुरानी बस्ती इलाके में बाइक चोरी कर ग्राहक की तलाश करते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को भाठागांव चौक पास चोरी की बाइक  बिक्री करने की फिराक में दो युवक घुम रहें दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  मुखबिर से सूचना मिलने पर बताये हुलिये के आधार पर घेरा बंदी कर दो आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अमित यादव (19) एवं राहुल पटेल (19) निवासी अम्लेश्वर दुर्ग का होना बताया। कड़ाई से पूछताछ  करने पर उनके द्वारा मोटर सायकल को कचना रायपुर के पास से चोरी करना बताया गया।  जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी अमित यादव एवं राहुल पटेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक सीजी 04 एम ई 8349 को जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ 379 का अपराध दर्ज कर कार्यवाही किया गया।


अन्य पोस्ट