रायपुर

भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं ने की उठाईगिरी, दो गिरफ्तार
27-Oct-2022 3:23 PM
भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं ने की उठाईगिरी, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अक्टूबर।
गोलबाजार इलाके में त्योहारी सीजन में खरीदारी करने आई  महिला से लूट हो गई। भीड़ का फायदा उठा कर  पर्स नकदी जेवर चोरी कर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार गीता कोसले ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दीपावली त्यौहार की खरीददारी करने गई थी। गोलबाजार में मंगलसूत्र को गुथवाने अपने पर्स में रखकर लाई थी। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर 2 महिलाओं ने  पर्स में रखे मंगलसूत्र, नगदी रकम को  चोरी कर ले गये। इस पर अज्ञात महिलाओं के विरूद्ध थाना गोलबाजार में  धारा 379, 34  का अपराध दर्ज कराई।

आलाधिकारियों को सूचना मिलने पर गोलबाजार थाना पुलिस की टीम ने अज्ञात महिलाओं की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। इसी दौरान  मुखबिर से सूचना मिली की दो महिलाएं संदिग्ध रूप से घूम रहे है। इस पर थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान और हुलिए का आधार पर घेराबंदी कर दोनों महिलाओं की पतासाजी कर पकड़़ा।

पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम ज्योती बिजा खडसे एवं सारिका मोंटू निवासी महाराष्ट्र का होना बताया । चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया। जिस पर दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मंगलसूत्र, नगदी रकम एवं दस्तावेज को जप्त किया गया। आरोपी महिला विरूद्ध कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट