रायपुर

किराना दुकान में लाखों की चोरी,चार गिरफ्तार
27-Oct-2022 3:20 PM
किराना दुकान में लाखों की चोरी,चार गिरफ्तार

रायपुर, 27 अक्टूबर। किराना दुकान में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 155250 रूपए जब्त किए गए हैं।  आरोपियों ने थाना कोतवाली अंतर्गत बैरन बाजार स्थित एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  विजय बजाज ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बैरन बाजार रायपुर में रहता है तथा उसकी श्रीराम किराना दुकान होलीक्रॉस स्कूल के बाजू में स्थित है।जहां शुक्रवार की रात को रोज की तरह  दुकान को बंद करके घर चला गया था। सुबह जब दुकान को खोला तो देखा कि उसके दुकान के दोनों ताले टूटे हुवा था। दुकान में रखा  सामान फैला हुवा था।  गल्ले में रखा नगदी 3 लाख रूपये और अलमारी से 1 लाख रुपए करीबन 04 लाख रूपये नगदी  नही था। कोई अज्ञात चोरी  दुकान के ताला  तोडकर अंदर प्रवेश कर नगदी  करीबन 04 लाख रूपये चोरी कर फरार हो गया । पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ  धारा 380, 457 का अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस घटना के संबंध में आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई।  वहीं लगे सीसीटीव्ही फुटेजों और मुखबीर से सूचना पर चोरी के पुराने आरोपियों की पतासाजी करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुए लूट/चोरी के भी आरोपियों के संबंध में जानकारी ली गई।

मुखबिर से सूचना मिलने पर घटना में संलिप्त वीरेन्द्र नायक उर्फ बिट्टू निवासी बैरन बाजार की पतासाजी कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में वीरेन्द्र नायक उर्फ बिट्टू से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य 3 साथी अमित बाग, सावन नायक एवं पीकू महानंद निवासी बैरन बाजार के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
 


अन्य पोस्ट