रायपुर

दो सौ बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा ले जा रही एक पहल ‘और’
26-Oct-2022 4:36 PM
दो सौ बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा ले जा रही एक पहल ‘और’

रायपुर, 26 अक्टूबर । रायपुर की एक प्रसिद्ध संस्था एक पहल ‘और’ जो बुजुर्गों को काशी बनारस तीर्थ यात्रा 200 बुर्जुगों को 28 नवंबर को ले जाया जा रहा है, जिसमें 2 डॉक्टर, 2 फोटोग्राफर रहेंगे। संस्था के प्रवक्ता गौरव मंधानी ने बताया कि पूरे रास्तेभर में समाज के लोगों ने स्वागत की तैयारियां की है। हर जगह उत्साह है कि बुजुर्ग आएंगे और उन्हें विदा करेंगे। काशी में पहुंचते ही बुजुर्गों का फूलों व धमाल से स्वागत की तैयारी भी की गई है। काशी विश्वनाथ जिसे स्वर्ग का द्वार कहा जाता है। वहां पर दो दिन गंगा आरती, बिरला टेम्पल, संकट मोचन श्री राम मंदिर, तुलसी मानस मन्दिर, नवदुर्गा घाट, बनारस के खूबसूरत मनोरम घाट, अस्सी घाट, राजा हरिशचंद्र घाट आदि सभी व्यवस्था संस्था द्वारा नि:शुल्क कराई जा रही है। काशी बनारस में बुजुर्गों के लिए खाने-पीने, रहने व बसों का भी पूरा इंतजाम किया गया है।
 


अन्य पोस्ट