रायपुर
निगम, डेंगू के लिए सतर्क
26-Oct-2022 3:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अक्टूबर । नगर निगम द्वारा डेंगू जैसी बीमारी से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। जनवरी से अब तक 30 मरीज ही सामने आए हैं। सभी स्वस्थ हैं। इस सप्ताह सिर्फ 1 मरीज मिला है वह भी खतरे से बाहर है।
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पांडे ने बताया कि डेंगू पर विशेष नजर रखी जा रही है। मलेरिया विभाग के डॉ.कुमार सिंह ने बताया है कि सप्ताह भर पहले तक पूरे रायपुर जिले में जनवरी से अभी तक 50 मरीज मिले थे उनमें से 29 रायपुर शहरी क्षेत्र के थे। इस सप्ताह 1 और मरीज में इसकी शिकायत पाई गई। एलाइजा टेस्ट से पुष्टि हो गई कि वह डेंगू से पीडि़त है। इसके बाद उसे दवा दे दी गई। अब वह खतरे से बाहर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे