रायपुर

सरगुजा, बस्तर संभाग के जिलों से नहीं होंगे शिक्षकों के तबादले
23-Oct-2022 3:13 PM
सरगुजा, बस्तर संभाग के जिलों से नहीं होंगे शिक्षकों के तबादले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ के अनुसूचित क्षेत्र बस्तर, सरगुजा संभाग के सभी जिले कोरबा, गौरेला- पेंड्रा - मरवाही जिलों में काम करने वाले सरकारी सेवकों का तबादला, प्रतिनियुक्ति, संलग्नीकरण अब संबंधित जिलों और संभाग से बाहर नहीं किया जायेगा। इस बारे में राजपत्र में प्रकाशन कर दिया गया है। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम में बदलाव करते हुए इस संबंध अधिसूचना में जारी कर दी है। जीएडी  से जारी संशोधन के मुताबिक अब ट्रांसफर पोस्टिंग में अब नये प्रावधान के मुताबिक निर्देश जारी किये जायेंगे । अनुसूचित क्षेत्रों में नियुक्त व्यक्तियों के संबंध में विशेष अनुबंध के रूप में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम में शामिल किया है।

बस्तर, सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों तथा बिलासपुर संभाग के कोरबा, गौरेला पेड्रा - मरवाही जिला के व्यापक विकास के लिए उक्त जिलों, संभाग में लोक सेवाओं में तृतीय, चतुर्थ श्रेणी के जिला स्तरीय एवं संभाग स्तरीय पदों पर नियुक्त व्यक्तियों का स्थानांतरण, प्रतिनियुक्ति, संविलियन, संलग्नीकरण जिला स्तरीय पदों पर जिले के एवं संभाग स्तरीय पदों पर संभाग के बाहर नहीं किया जायेगा ।

शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित, वेबसाइट पर देखा जा सकता है
शिक्षक पात्रता परीक्षा याने की सीजी टेट के अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। दिवाली से ठीक पहले अब रिजल्ट की घोषण हो चुकी है. बता दें की छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने ञ्जश्वञ्ज का रिजल्ट जारी कर दिया है।  vyapam.cgstate.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं. परीक्षा परिणाम में पात्र एवं अपात्र दर्शाया गया है. परीक्षार्थी अपना रोल नंबर डालकर वेबसाइट से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल नियंत्रक ने बताया, छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने टीईटी की परीक्षा आयोजित की थी। 18 सितंबर को दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसका परिणाम जारी कर दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट