रायपुर

अजमेर से लाई गुप्ती लेकर स्टेशन में घूम रहा युवक गिरफ्तार
22-Oct-2022 3:41 PM
अजमेर से लाई गुप्ती लेकर स्टेशन में घूम रहा युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अक्टूबर। 
रेलवे स्टेशन पार्किंग के पास एक व्यक्ति को लोहे की गुप्ती लेकर आने जानें वालों यात्रियों को धमका रहा था। आपीएफ पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास रखा हथियार को जप्त किया, जिससे वह आनेजाने वाले लोगों को धमका रहा था।

आरपीएफ पुलिस से मिली जानकारी में बताया कि शुक्रवार को रेलवे स्टेशन परिसर के पास आटों स्टैंड पर एक युवक हाथ में गुप्ती लेकर यात्रियों को डारा धमका रहा था। पुलिस ने यात्रियों के शिकायत और मुखबिर से सूचना मिलने पर स्टेशन के आसपास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा है। पूछताछ करने पर वह घबराने लगा, अपना नाम- शाहबाज खान, वार्ड नं 01, शंकर नगर, तिवारी बिल्डिंग के पीछे, अग्रवाल किराना दुकान के पास,थाना- महासमुंद, का निवासी बताया।

पुलिस के कड़ाई से पूछताछ में बताया की  गुप्ती को अजमेर से खरीद कर लाना बताया गया, लोहे की गुप्ती स्टीलनेस को उसके कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी को पकडक़र जीआरपी थाना रायपुर लाया गया। जीआरपी थाना रायपुर द्वारा धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया ।


अन्य पोस्ट