रायपुर

नागपुर के दो ड्रायवर, दो दलाल के अलावा रायपुर के यार्ड मालिक-पार्टनर, वर्कर शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अक्टूबर । सिलिको मैंगनीज अयस्क के ट्रांसपोर्टिंग के दौरान असली माल के जगह पॉलिश्ड नकली पत्थर की मिलावट कर अफरा-तफरी करने वालों का रैकेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह अफरातफरी हीरा फेरो एलॉयस् लिमिटेड उरला से की थी।
हीरा एलायस प्रबंधन की ओर से विवेक अग्रवाल ने 17 अक्टूबर को उरला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार बीते 8-9 तारीख को ट्रकों के जरिये सिलिको मैंगनीज़ एवं फेरो मैंगनीज़ एलॉयस नागपुर के बोरखेड़ी के यार्ड के लिए रवाना किया था।इस दौरान असली माल के जगह पर कुछ मिलावट कर अमानत में खयानत एवं धोखाधड़ी की गई । पुलिस ने धारा 407 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। एसीसीयू एवं उरला पुलिस की संयुक्त टीम तत्काल नागपुर बोरखेड़ी के लिये रवाना हुई। मौके पर पंद्रह गाडिय़ों में लदे माल की एक्सपर्ट टीम के द्वारा पुलिस की मौजूदगी में जॉंच की गई। तब उनमें से दो ट्रकों में ले जाये गये माल में मिलावट पाई गई। लगभग 2400 किलोग्राम सिलिको मैगनीज़ अयस्क के जगह पर उसी रंग में पॉलिस किए गए पत्थरों की मिलावट की गई थी। संबंधित ट्रकों के ड्रायवरों से गहन पूछताछ पर उन्होंने दो दलालों के नाम का खुलासा किया। दलालों को पकडक़र पूछताछ की गई, दलालों ने अटारी रायपुर में स्थित यार्ड में माल में मिलावट किये जाने की जानकारी दी। तत्काल पुलिस पार्टी नागपुर के आरोपियों को साथ लेकर रायपुर वापस हुई। आरोपियों के द्वारा बताये अनुसार यार्ड में छापामारी की कार्यवाही की गई।
देखा गया कि यार्ड में कुछ असली सिलिको मैंगनीज़ के अलावा अयस्क के आकार-प्रकार एवं नमूने के कुछ पत्थर पॉलिस करने के लिये रखे हुए थे। मौके से पैकेजिंग मशीन, इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, पेंट करने का सामान आदि बरामद किया गया। साथ ही असली सिलिको मैंगनीज़ के साथ-साथ नकली सिलिको पत्थर बरामद किये गये। यार्ड के मालिक राकेश साहू एवं उसके पार्टनर सुनील बेहरा को गिरफ्तार किया गया साथ ही साथ पॉलिस और पैकेजिंग के एक्सपर्ट बब्बन, संजय वादवानी उर्फ संजू को मौके से गिरफ्तार किया गया। इस तरह सिलिको मैंगनीज पत्थर के सप्लाई के दौरान रास्ते में मिलावट खोरी के पूरे रैकेट को पकड़ा । सभी आरोपियों को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों में बब्बन नीलकंठ बढ़ई (31)सावनगीह गोंदिया, सुरेश कुमार पाल (33)सिधारी पट्टी हनुमान गंज प्रतापगढ़, संदीप सिंह सैनी (34)दीक्षित नगर त्रिभुवन सोसायटी कपिल नगर नागपुर, संजय कुमार (22) साल निवासी देवगलपुर इलाहाबाद, राकेश साहू (42)पहाड़ीपारा अम्बेडकर चौक गुढिय़ारी, सुनील बेहरा (31)लक्ष्मी विहार कॉलोनी गोंदवारा, संजय वाधवानी (46) तेलीबांधा गली नं 06 तेलीबांधा रायपुर शामिल हैं।