रायपुर

ओडिशा से कर रहा था नशे का कारोबार ग्राहक की
20-Oct-2022 3:39 PM
ओडिशा से कर रहा था नशे का कारोबार ग्राहक की

निट्राजेपम टेबलेट के साथ पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अक्टूबर।
राजधानी में अवैध नशीले दवाईयों का कारोबार फैला हुआ है। मेडिकल व्यवसायों में अवैध रूप से नशीले टेबलेट और सिरप का जाल बिछा रक्खा है। एक माह में 25 लाख से अधिक के कारोवार का पर्दाफास किया गया। पुलिस ने इन कारोबारियों पर काड़ई से कार्यवाही करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके बावजूद भी नशे का कारोबार रूकने को नाम नहीं ले रहा है।

इस क्रम में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की थाना मंदिर हसौद रिंग रोड नं. 03 स्थित जायसवाल ढाबा पास एक व्यक्ति अपने पास बैग में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा है। और बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश में है। इस पर सूचना मिलने पर थाना पुलिस और एण्टीक्राईम एण्ड साईबर यूनिट मंदिर हसौद ने बताए गए हुलिए और स्थान को चिन्हंाकित कर घेराबंदी कर आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकड़ा।   

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम जाबीर खान निवासी ओडिशा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में निट्राजेपम नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। पुलिस ने प्ूछताछ में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में जाबीर खान से वैध दस्तावेज या कागजात नहीं मिला। और टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी जाबीर खान को गिरफ्तार कर कब्जे से अलग-अलग स्ट्रीप में रखें कुल 1200 नग निट्राजेपम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट 10,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में  धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को उड़ीस के खरियार रोड से लाना बताया गया है। जिस संबंध में आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है। पूछताछ के आधार पर  अवैध व्यवसाय में संलिप्त अन्य लोगों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट