रायपुर

डेयरी एंड अलाइड लिमिटेड की जमीन 10 करोड़ में नीलाम
19-Oct-2022 7:02 PM
 डेयरी एंड अलाइड लिमिटेड की जमीन 10 करोड़ में नीलाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अक्टूबर। चिटफंड कंपनी एचबीएन डेयरी एंड अलाइड लिमिटेड  के खिलाफ रायपुर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी की रायपुरा स्थित करीब डेढ़ एकड़ बेशकीमती जमीन को  नीलाम किया गया।तहसील आफिस में खुली बोली में 10 करोड़ 30 लाख रुपए में नीलम हुई जमीन हुई। जिला प्रशासन ने  जमीन का आफसेट मूल्य 10 करोड़ 2 लाख 40 हजार रुपए रखा था।कबीर नगर निवासी नितिन अग्रवाल ने  सर्वाधिक बोली लगाते हुए जमीन खरीदी।नीलामी में 5 पार्टियों ने बोली लगाई थी। इस नीलामी से मिली राशि एचबीएन ने निवेश कर ठगे गए लोगों को दी जाएगी। इन सबके नामों की सूची रायपुर तहसील कार्यालय में है। भुगतान की तिथि की घोषणा जल्द ही जिला कलेक्टर करेंगे।


अन्य पोस्ट