रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अक्टूबर। एनएसएस ने बुधवार को राज्य स्तरीय स्वच्छता का महा अभियान पर कार्यक्रम आयोजित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के 200 स्वयंसेवक प्रात: 7 बजे से सिटी कोतवाली से जय स्तंभ चौक, मालवीय रोड, एमजी रोड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान रविवि के कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा, एन एस एस के क्षेत्रीय निदेशक एएस कबीर, निगम के आयुक्त मंयक चतुर्वेदी (आईएएस) उपायुक्त सुनील चन्द्रवंशी, कार्यक्रम समन्वय डॉ. नीता बाजपेयी, राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. समरेन्द्र सिंह के साथ स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी प्रधान सर, जोन 4 के कमिश्नर अरूण ध्रुव के साथ स्वयंसेवक छात्र छात्राएं उपस्थिति रहीं। इस कार्यक्रम का संचालन दीपिका अवधिया एवं आभार प्रदर्शन सुनीता चंसोरिया दुर्गा महाविद्यालय ने किया। कार्यक्रम प्रभारी रात्रि लहरी गुरूकुल कन्या महाविद्यालय, लक्ष्मीनारायण साहू महंत कॉलेज व सुनील तिवारी छत्तीसगढ़ कॉलेज रहे।