रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अक्टूबर। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे मल्लिकार्जुन खडग़े कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। खडग़े को 7897 और शशि थरूर को 1072 वोट मिले। नये कांग्रेस अध्यक्ष को चुनने के लिए सोमवार को हुए मतदान के बाद आज हुई गिनती के दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, महामंत्री अमरजीत सिंह मौजूद थे। छत्तीसगढ़ से खडग़े को एक तरफा वोट पड़े है। देशभर के वोट एक साथ मिक्स कर दिए जाने की वजह से छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से दोनों को कितने वोट मिले यह खुलासा नहीं हो पाया है। 307 पीसीसी प्रतिनिधियों ने वोट डाला । खडग़े की जीत के बाद मरकाम और सिंह ने उन्हें कोसे का दुपट्टा पहनाकर बधाई दी। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बधाई दी है। चौबे ने कहा कि खडग़े के नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। इस चुनाव से साबित हो गया है कि कांग्रेस ही लोकतांत्रित पार्टी है।
साव बोले: भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कांग्रेस एक पारिवारिक पार्टी है। इस चुनाव से कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होने वाला।
सीएम बघेल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि राजनीतिक कौशल, सांगठनिक अनुभव और संसदीय प्रणाली के संयुक्त अनुभव के ‘हस्ताक्षर और संस्थान’ मल्लिकार्जुन खरगे को कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। हम सब कार्यकर्ता आपके नेतृत्व में देश और दल को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।