रायपुर

सुनील कौशल ने अभनपुर सोसायटी का रिसीवर पद संभाला
19-Oct-2022 2:33 PM
सुनील कौशल ने अभनपुर सोसायटी का रिसीवर पद संभाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 19 अक्टूबर ।
वृत्ताकार कृषि साख सहकारी समिति अभनपुर पंजीयन क्रमांक 501 में शासन के आदेशानुसार प्राधिकृत अधिकारी  सुनील कौशल द्वारा समिति का पदभार ग्रहण किया गया।   इस अवसर पर   नगर के वरिष्ठ नागरिक एवं संस्था के आश्रित ग्रामों के किसान उपस्थित हुए।  

सुनील कौशल ने सर्वप्रथम विधायक धनेंद्र साहू का आभार जताया और कहा कि जब तक इस पद पर बने रहेंगे कोशिश करेंगे कि इस सोसाइटी के किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, किसानों को उनकी उपज का सही विक्रय से लेकर पूरा भुगतान दिलाने में वे पूरी मदद करेंगे। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाखा प्रबंधक संजीव दीवान, ब्लॉक अध्यक्ष विद्याभूषण सोनवानी, पार्षद,बलविंदर गांधी, मुरारी दास वैष्णव, पार्षद उत्रसेन गहिरवारे , फतीश साहू, संदीप दीवान, कचरू भट्टर, सुशील शर्मा, बालमुकुंद साहू, प्रमोद मिश्रा, रिजवान भाटी, पार्थ वैष्णव,जयवर्धन बघेल, राकेश बघेल, सोनजीत ध्रुव, जगजीत सिंह गांधी, शशि शर्मा, रेवती यादव, कर्मचारी गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट