रायपुर

ऑनलाइन खरीदी-बिक्री के नाम पर 88 हजार की ठगी
17-Oct-2022 3:57 PM
ऑनलाइन खरीदी-बिक्री के नाम पर 88 हजार की ठगी

रायपुर,17 अक्टूबर। राजेन्द्र नगर थाना इलाके में एक युवक ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गया। ओएलएक्स एप में फ्रीज खरीदी बिक्री के नाम पर ठग ने खाते से निकाले 88 हजार रूपए। अपराध दर्ज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वल्लभ नगर निवासी विपिन चंद्र शर्मा ने थाना में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ओएलएक्स एप में सेकेन्ड हेन्ड  फ्रीज बेचने विज्ञापन दिया था। एप पर दिए विज्ञापन को देख कर फ्रीज खरीदने के लिए अज्ञात माबाइल धारक का 838438951 से फोन आया था। जिसमें आरोपी ने फ्रीज खरीदने की सहमती जताई। फ्रीज का कीमत चुकाने ऑन लाईन की शर्त रखा। इस पर विपिन शर्मा ने सहमती देदी। जिसके बाद आरोपी ने ट्रंाजेक्षन के लिए अपने पेटीएम में 5 रूपए ट्रांसफर करने को गया। इस पर विपिन ने उसके खाते में 5 रूपए भेज दिया। जिसके बाद आरोपी ने तीन बार में धोखे से 88 हजार निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी पर 420 का अपराध दर्ज किया है।  उसके  मोबाइल नम्बर और एप के ट्रेस कर तलाश कर रही है।
 


अन्य पोस्ट