रायपुर

दलवई पहुंचे, कल मतदान, सभी 308 वोट खडग़े के पक्ष में
16-Oct-2022 6:11 PM
दलवई पहुंचे, कल मतदान, सभी 308 वोट खडग़े के पक्ष में

रायपुर, 16 अक्टूबर। कांग्रेस के बहुप्रतीक्षित गैर गांधी अध्यक्ष के लिए कल होने वाली मतदान को लेकर हलचल शुरू हो गई है। प्रदेश चुनाव अधिकारी हसन दलवई रविवार को 308 मतपत्र और मतपेटी लेकर पहुंच गए हैं। इस चुनाव में सीएम भूपेश बघेल समेत सभी पीसीसी प्रतिनिधि वोटिंग करेंगे। इसके लिए तीन घंटे का समय निर्धारित है। मतदान राजीव भवन शंकर नगर चौक में होगा। मतदान के बाद दलवई मतपेटी लेकर दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इस बीच खबर है कि दोनों प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खडग़े और शशि थरूर अपने वोटर्स से जनसंपर्क में रायपुर नहीं आ रहे।  थरूर का पहले से ही कार्यक्रम नहीं था। यानी छत्तीसगढ़ के वोटर अपने नेता को जाने और मिले बगैर वोटिंग करेंगे। छत्तीसगढ़ से सारे वोट खडग़े को मिलने की चर्चा है।


अन्य पोस्ट