रायपुर

कृष्णा बिल्डकॉन का मामला कोर्ट पहुंचा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अक्टूबर। 19 माह पूर्व टीएमटी सरिया (छड़) खरीदने के बाद से अब तक पेमेंट न करने वाले कारोबारियों पर टिकरापारा पुलिस ने 420, 506 का मामला दर्ज किया है। इन्होंने विक्रेता को जान से मारने की धमकी भी दी है।
पुलिस के अनुसार चौबे कॉलोनी पार्क स्ट्रीट निवासी संदीप केडिया से विवेक श्रीवास्तव, वरूण प्रताप सिंह ने टीएमटी छड़ खरीदा था। यह खरीदी 24 मार्च-21 को की थी। इसकी कुल कीमत 13 लाख 26980 रूपए होती है। इस पेमेंट के लिए संदीप, 19 माह से मांग कर रहा है। शनिवार को जब संदीप ने पुन: उन दोनों से भुगतान करने कहा तो विवेक, वरूण ने गाली गलौच शुरू कर दी। और फिर जान से मारने की धमकी दी। केडिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420, 294, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
उधर न्यायाधीश वैभव घृतलहरे के आदेश पर टिकरापारा पुलिस ने कृष्णा बिल्डकॉन भावना नगर के संचालक टी. रविकुमार, और उनकी पत्नी के खिलाफ 420, 467, 468, 120 बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। भावना नगर में रविकुमार और राजेश-रमेश आहूजा के साथ 2016 से जमीन विवाद चल रहा है। इस पर राजेश-रमेश ने कोर्ट ने परिवाद दायर किया था।