रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अक्टूबर। हलवाई लाइन स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद में 24 साल के लंबे अंतराल के बाद छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के आदेशानुसार मुतवल्ली का चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव में पंचकोणीय मुकाबला है। यानी पांच दावेदार हैं। इनमें अब्दुल फईम, गुलाम शकील रजा, हासिब कुरैशी, मो. गुलाम अशरफ उर्फ कलीम, मो. रिजवान हमजा खान शामिल हैं।
एक महीने के लंबे समय तक मतदाता पंजीयन का कार्य समेत तमाम औपचारिकता करीब ढाई महीने में पूरी करने के बाद एडहॉक कमेटी जामा मस्जिद के द्वारा मुतवल्ली चुनाव के लिए रविवार को मतदान कराया जा रहा। मतदान स्थल सालेम स्कूल रायपुर में मतदान की समयावधि सुबह 8 बजे से शाम 5 तक होगी। मतदान के बाद ही 9 बुथ में एक साथ मतगणना होगी। जहां 8610 वोटर में से दोपहर ढाई बजे तक 60 प्रतिशत के अधिक मतदान हो चुका था। सालेम स्कूल के अंदर और बाहर दिनभर गहमा-गहमी रही। चुनाव के लिए जामा मस्जिद एडहॉक कमेटी के संयोजक, शोएब अहमद खान, सदस्य फरहान कुरैशी, डीएसपी नसीम अख्तर, जावेद अंसारी के साथ अनवारूल हसन, वकील भाई, जिया कुरैशी, नवाब बाबा आदि शांतिपूर्ण मतदान के लिए जुटे हुए हैं।