रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अक्टूबर। खमतराई थाना इलाके में मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लूट का मोबाईल जप्त किया गया। वहीं साथी लूटेरा फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रहलाद वर्मा ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंलगलवार को बोलेरो पिकअप वाहन को लेकर रावांभाठा बंजारी मंदिर के पीछे शुबल किसान कंपनी माल लोड करने गया था। माल लोड करने के बाद पिकअप वाहन को खडी करने जागृति नगर उरकुरा गया था। शीतला तालाब सांई मंदिर पास उरकुरा के रहने वाले राकेश वर्मा ऊर्फ बिल्लू व दीपक वर्मा ऊर्फ दादू जबरन गाड़ी रूकवा कर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट पर बामादा हो गए। डरा धमका कर पास रखें नगदी और मोबाईल, हाथ में पहने चांदी का ब्रेसलेट को लूट कर फरार हो गये। आरोपियों के खिलाफ थाना खमतराई में 394 अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस के आलाधिकारियों को जानकारी मिली तो घटना को संज्ञान में ,लेते हुए आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित दिया गया। थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में टीम द्वारा घटना के संबंध में पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजीकी गई। मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार कार्यवाही करते हुए आरोपी राकेश वर्मा उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से मोबाईल जप्त किया गया। इस बीच उसका साथी दीपक वर्मा उर्फ दादू फरार हो गया।
पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर दीपक वर्मा को तलाश कर रही है।