रायपुर

सीएम बघेल का सोशल मीडिया पोस्ट
रायपुर, 14 अक्टूबर। राज्य सरकार ने दीपावली के पहले प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को 5 प्रतिशत डीए (महंगाई भत्ता) वृद्धि की सौगात दी है। मुख्यमंत्री और वित्त विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वित्त विभाग ने आज डीए में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। डीए की बढ़ी हुए दर चालू अक्टूबर से ही प्रभावी होगा। बढ़े हुए महंगाई दर की राशि का 1 अक्टूबर से नगद भुगतान किया जाएगा। इससे भृत्य से लेकर ज्वाइंट कलेक्टर तक के अधिकारी कर्मचारियों को 1 हजार से 5 हजार तक का फायदा होगा। डीए में पांच प्रतिशत की वृद्धि के बाद प्रदेश में सातवें वेतनमान से वेतन पाने वालों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि का यह आदेश यूजीसी, एआईसीटीई और आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा। राज्य शासन ने छटवें वेतनमान से वेतन पाने वालों की महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब उन्हें 189 प्रतिशत महंगाई भत्ते की जगह 201 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों को अगस्त-2022 से 28 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा था। वहीं छटवें वेतनमान वालों को 189 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था।
डीए भुगतान पर सीएम बघेल के आभारी है कर्मचारी
राज्य शासन ने अपने पौने पांच लाख अधिकारी कर्मचारियों को पिछले माह निभाए गए वादे के मुताबिक 5 फीसदी मंहगाई भत्ते के भुगतान का आदेश जारी कर दिया। इसके लिए कर्मचारियों ने अगस्त में बेमुद्दत हड़ताल की थी। मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत ने 10 अक्टूबर को ही सीएम बघेल के नाम एक पत्र सचिवालय में सौपा था। आज आदेश जारी होने पर राजपूत ने सीएम और सीएस का आभार माना है। इसी तरह से अधिकारी- कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा,तृतीय वर्ग संघ के संरक्षक विजय कुमार झा ने भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। झा ने पिछले दिनों दीपावली पूर्व भुगतान की मांग की थी।