रायपुर
राह चलते लोगों को धमकाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
13-Oct-2022 4:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 अक्टूबर। सिविल लाइन इलाके में आने-जाने वालों को चाकू दिखाकर डराने घमकाने के मामले में साइबर सेल की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात में आक्सीजोन गार्डन के पास दो युवक आने जाने वाले लोगों को डरा धमाका रहे थे। मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल ने आरोपी राहुल सिंह और जीतेंद्र को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चाकू जप्त किया गया,जिससे वह आम लोगों को डरा धमका रहा था। पुलिस आलाधिकारियों को जानकारी मिली तो, मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए और स्थान को चिन्हाकित कर थाना पुलिस टीम ने आरोपी राहुल और जीतेंद्र को गिरफ्तार किया। पुलिस के पूछताछ करने पर चाकू दिखाकर आम लोगों को धमकाना स्विकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चाकू जप्त किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे