रायपुर

अमित शाह से चर्चा के बाद ओम माथूर नवम्बर में रायपुर आएंगे
13-Oct-2022 4:51 PM
अमित शाह से चर्चा के बाद ओम माथूर नवम्बर में रायपुर आएंगे

रायपुर, 13 अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार शाम छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर से मुलाकात की। माथुर का हाल में आपरेशन के बाद से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इसी वजह से वे अपनी नियुक्ति के बाद से अबतक रायपुर नहीं आए हैं। माथुर का ब्रेन का आपरेशन हुआ था।  समझा जाता है कि शाह ने माथुर को छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हालात और भाजपा के भीतर की राजनीति पर बात की। दोनों की यह मुलाकात ऐसे समय हुए जब छत्तीसगढ़ में ईडी की जांच चल रही है। माथूर ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि वे नवम्बर के महीने में रायपुर आकर संगठन के काम में जुट जाएंगे।
 


अन्य पोस्ट