रायपुर

मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार
17-Sep-2022 6:10 PM
मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 सितंबर। सरे राह मोबाईल, लूटने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से  लूट की अलग अलग वारदातों के 5 मोबाईल एवं मोटर सायकल जब्त किया गया।

उरला पुलिस ने बताया कि गुरुवार को हैलो ब्रदर्स गली शिव मंदिर पास, बुधवारी बाजार बीरगांव निवासी आदित्य मिश्रा  (16) एसबीआई उरला के सामने राधे होटल  के पास खडे होकर मोबाईल से बात कर रहा था। उसी दौरान अछोली  की तरफ से मोटर सायकल में सवार 02 अज्ञात युवक आये और आदित्य के मोबाईल को लूट कर फरार हो गये। इस रिपोर्ट पर थाना उरला में  धारा 392 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उरला पुलिस ने आदित्य से पूरी जानकारी  लेकर  एवं आरोपी लडक़ों के हुलिये के आधार पर अपनी तफ्तीश शुरू की। और  पारस यादव, जागेश्वर यादव  को पकड़ा। उनके पास से आदित्य के मोबाईल के अलावा वारदातों के 04 मोबाईल  एक मोटर सायकल  क्रमांक सीजी 04 एचव्ही 7587 को बरामद किया गया है। दोनों ही उरला में रहते हैं।। पुलिस के पूछताछ पर दोनों ने बताया वे लोग क्षेत्र में घूम-घूमकर इस तरह की लूट के वारदातों को अंजाम देते थे।  उन्हें ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।


अन्य पोस्ट