रायपुर

दो नकली बाबा पकड़े गए
17-Sep-2022 3:52 PM
दो नकली बाबा पकड़े गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 सितंबर
। गुढिय़ारी इलाके में नकली बाबा बनकर ठगी के लिए शिकार ढूंढते हुए 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। इन नकली बाबाओं की पहचान मिंटू सिंग और जैकी सरदार के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ ग्वालियर के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में 5 मामले दर्ज हैं। दोनों ग्वालियर ही के निवासी बताए गए हैं। ये लोग 3 दिनों से रायपुर स्टेशन के पास एक होटल में आकर रुके थे। अभी इन्होंने किसी को धोखा दिया इसका खुलासा नहीं हुआ है। गुढिय़ारी पुलिस पूछताछ कर रही है।


अन्य पोस्ट