रायपुर
दिव्यांगों के उपयुक्तता प्रमाण-पत्र बनाने 22 को शिविर
16-Sep-2022 5:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 सितंबर। प्रदेश के दिव्यांगजनों के लिये राज्यस्तरीय उपयुक्तता प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन 22 सितंबर को सबेरे 10 बजे से पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित कार्यालय में आयोजित होगा। उप संचालक ने बताया की उपयुक्तता प्रमाण-पत्र भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के प्राधिकृत कार्यालय द्वारा जारी किया जाता है। यह प्रमाण-पत्र इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, पॉलीटेक्निक, बी.एड., कृषि संकाय, नर्सिंग प्रवेश, पशु चिकित्सा प्रवेश परीक्षा एवं अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवश्यक होता है। साथ ही किसी नौकरी हेतु चयन होने पर दिव्यांगता के परीक्षण हेतु उपयुक्तता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे