रायपुर

50 करोड़ का ठग पकड़ाए, 5 बजे एसएसपी करेंगे खुलासा
16-Sep-2022 4:25 PM
 50 करोड़ का ठग पकड़ाए, 5 बजे एसएसपी करेंगे खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 सितंबर।
थाना आजाद चौक में दर्ज करोड़ों रुपए की ठगी के प्रकरणों के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सरिया सप्लाई के एवज में करोड़ों के ठग भी शामिल हैं। पुलिस ने इसे देहरादून से गिरफ्तार किया है। इस पर 50 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल अब से कुछ देर में आरोपी को मीडिया के सामने पेश कर सारे मामले का खुलासा करेंगे।


अन्य पोस्ट