रायपुर

विधि विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के पास अच्छा संचार कौशल जरूरी
15-Sep-2022 8:36 PM
विधि  विश्वविद्यालयों के शिक्षकों के पास अच्छा संचार कौशल जरूरी

विधि विधि के कुलपतियों का राष्ट्रीय आनलाइन सम्मेलन 

रायपुर, 15 सितंबर।  विधिक उच्च शिक्षा और अनुसंधान पर CNLU सम्मेलन हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर ने बुधवार को विधिक उच्च शिक्षा और अनुसंधान पर पहला कॉन्क्लेव आयोजित किया। देश के 13  विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने  आनलाइन और नौ कुलपति आफलाइन भाग लिया। सभी ने उच्च कानूनी शिक्षा के लिए रोड मैप पर विचार - विमर्श किया। एचएनएलयू के कुलपति प्रो . (डॉ) वी . सी . विवेकानंदन ने उद्घाटन भाषण से कॉन्क्लेव की विषय वस्तु निर्धारित की। उन्होंने राय दी, " जबकि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों ने स्नातक कार्यक्रमों के स्तर को एक आकांक्षात्मक के रूप में उठाया है . यह पीएच.डी. के स्रातकोत्तर और कानूनी अनुसंधान के साथ भी इसी तरह के मानकों के लिए विधिक शिक्षाविदों द्वारा गंभीर आत्मनिरीक्षण और सुधार की आवश्यकता है। । " प्रो. डॉ. सुधीर कृष्णास्वामी, कुलपति.एनएलएसआईयू बंगलुरू ने विशेष स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए मजबूत बुनियादी बातों और विभिन्न कानूनों को जोड़ने के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। और महसूस किया कि स्नातकोत्तर कार्यक्रम में एनएलयू के पूर्व छात्रों की रुचि एक मजबूत संकेत है । प्रो. डॉ. वी. विजयकुमार, कुलपति, एनएलआईयू भोपाल ने मानव संसाधन के भविष्य के शिक्षण को पोषित करने के लिए कठोर पीजी और अनुसंधान कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया । प्रो . डॉ . पूनम सक्सेना . कुलपति , एनएलयू जोधपुर ने  विधिक शिक्षा की यात्रा पर प्रकाश डाला एवं इसके बाद इस बात पर जोर दिया कि शिक्षकों के पास अच्छा संचार कौशल और  छात्रों की आवश्यकताओं को समझने और पूरा करने की क्षमता भी होनी चाहिए । अन्य कुलपतियों में प्रो . डॉ . एस . शांताकुमार , निदेशक , गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय , प्रो . डॉ . सुबीर भटनागर, कुलपति, आरएमएलएनएलयू लखनऊ , प्रो . डॉ . के . सी . सनी . कुलपति , एनयूएएलएस कोच्चि , प्रो . डॉ . वी . केशव राव . कुलपति, एनयूएसआरएल रांची प्रो . डॉ . वी.के. आहूजा, कुलपति, एनएलयूजेए असम, प्रो . डॉ . एस . सूर्य प्रकाश, कुलपति, डीएसएनएलयू विशाखापत्तनम , प्रो . डॉ . केवीएस सरमा, कुलपति, एमएनएलयू औरंगाबाद और प्रो. डॉ . वी . बालाकिस्ता रेड्डी, कुलपति नालसर विश्वविद्यालय ने भी अपने विचार रखे । पूर्वाह्न में कंसोर्टियम की कार्यकारी परिषद और आम सभा की बैठक हुई जिसमें CLAT 2022 के सफल समापन और इसकी भविष्य की सिफारिशों पर विचार - विमर्श किया गया ।


अन्य पोस्ट