रायपुर
लोगों ने रामनगर चौकी घेरा, चौकी प्रभारी की टीआई से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 सितंबर। गुढिय़ारी इलाके में बदमाश चीरा गुड्डू गैंग का आतंक बताया जा रहा है। पुलिस ने पूरे गणेशोत्सव और उसके पहले हर शनिवार, रविवार को धरपकड़ अभियान चलाने के बावजूद यह गैंगस्टर और उसके गुर्गे पकड़ से बाहर रहे। इससे गुढिय़ारी पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
इस इलाके में गांजा, गोली समेत अवैध वसूली की शिकायतें बढ़ी है। लक्ष्मण नगर खालेपारा में चीरा गुड्डू और उसके गुर्गों ने देर रात इलाके में तलवारों से युवक पर हमला किया। और आज सुबह एक युवती के साथ मारपीट की। सात महीने पहले होली के दौरान हुई पुरानी रंजिश के चलते यह विवाद विवाद हुआ। आक्रोशत बस्ती निवासी रामनगर चौकी के घेराव के लिए निकले।
यह मामला गुढिय़ारी थाने की रामनगर चौकी इलाके का है। गुढिय़ारी थानेदार ब्रजेश कुशवाहा ने तलवार बाजी से इंकार करते हुए कहा कि लोगों के बीच मारपीट हुई है। मोहल्ले के लोग थाने पहुंचे हैं। लोगों का कहना है कि रामनगर चौकी प्रभारी की इलाके में काम ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी साल भर पहले ही पदस्थ हुआ है।